डेस्क। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां एक ओर वैक्शीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। वही, वैक्शीनेशन में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक स्कूल में एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्शीन लगा दी गई। मामला जब पकड़ में आया तो हड़कंप मच पड़ा। वैक्सीनेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है। जिला मुख्यालय पर स्थित जैन पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया था। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने निजी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत नर्सिंग छात्रों की ड्यूटी लगाई थी। इस दौरान 30 बच्चों को एक ही सिरिंज से कोविड वैक्सीन लगा दी। इस पर जब एक छात्रा के पिता की नजर पड़ी तो स्कूल में हंगामा हो गया।
वैक्सीनेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रथम दृष्टया गलती पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने गोपालगंज पुलिस थाने में वैक्सीनेटर जितेंद्र अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश रोशन की लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच की अनुशंसा की गई है।