इंडिया भारत न्यूज डेस्क। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) के पेपर लीक घपलेबाजी मामले में एसटीएफ ने कुमाऊं के नैनीताल जिले से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार होने वाला शख्स नैनीताल सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। पेपर लीक मामले में कुमाऊं में भी बड़े स्तर तक नेटवर्क पहुंचता जा रहा है।
पेपर लीक मामले के सामने आने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों ने एसटीएफ ने कुमाऊं में डेरा डाला हुआ है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कुमाऊं एसपी के गनर सहित दो पुलिस जवानों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने 35.89 लाख की नकदी भी बरामद की थी।
जांच के अनुसार काशीपुर में एक दिन पहले पेपर लीक मामले में गिरफ्तार दो पुलिसकर्मियों के नेटवर्क से नैनीताल कोर्ट का कर्मचारी महेंद्र चौहान भी जुड़ा हुआ था। आरोपी को देर रात तक एसटीएफ की लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार अभी इस पूरे गोरखधंधे में कई गिरफ्तारियां और बड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। सब कुछ ठीक.ठाक रहा तो राज्य के बेरोजगारों, होनहार शिक्षित युवाओं का हक मार अन्य नाकाबिल लोगों से मोटी रकम वसूल कर सरकारी नौकरी में सिलेक्शन करने वाले बड़ी मछलियां भी कानून के शिकंजे में इस बार आ सकती हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News