Breaking News

हवालबाग ब्लॉक के ग्राम कसून में 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा शुरू

अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के ग्राम कसून के शीतला देवी मंदिर में 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा सोमवार यानी 1 अगस्त से शुरू गई गई है। कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।

सुबह गांव की महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में सज धज कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए यात्रा में भाग लिया। कथावाचक शास्त्री डॉ गिरीश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में इस यात्रा का आयोजन हुआ। यह कथा 1 अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगी। 9 अगस्त को कथा समापन के दौरान भंडारे व हवन यज्ञ का आयोजन होगा।

मन्दिर समिति में अध्यक्ष सुन्दर मटियानी,
व्यवथापक आनन्द डंगवाल, यजमान कृपाल सिंह और महेंद्र सिंह ने सभी लोगों से कथा में शामिल होकर ज्ञान यज्ञ का स्मरण कर इस पुण्य का भागीदार बनने की अपील की है।

Check Also

अमित शाह के आम्बेडकर को लेकर दिए बयान पर भड़के कांग्रेसी, केंद्र सरकार और गृह मंत्री का पुतला फूंका

अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को चौघानपाटा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह व …