Breaking News
Uksssc
Uksssc

Uksssc Paper Leak: एसटीएफ ने एक और आरोपित दबोचा… यहां तक पहुंच सकती है जांच की आंच

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है। पेपर घपलेबाजी में एसटीएफ ने एक और सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने साक्ष्यों और बयानों के आधार पर रामनगर न्यायालय, जिला नैनीताल में तैनात कनिष्ठ सहायक हिमांशु कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के साथ पेपर लीक करवाया था। एसटीएफ आरोपित से पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कितने लोग थे और कितने अभ्यर्थियों को उसने पेपर बेचा।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक इससे पहले सोमवार को नैनीताल सीजेएम कोर्ट का कनिष्ठ सहायक उनकी गिरफ्त में आया था। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड एसटीएफ इस मामले में कई और गिरफ्तारियां कर सकती है।

उत्तराखंड एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक कर चांदी काटने का यह मामला बड़े हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़ा है। ऐसे में आने वाले दिनों में जांच की आंच उत्तराखंड सचिवालय तक चौंकाने वाले तथ्य के साथ पहुंच सकती है।

यह है मामला
बीते साल 2021 में 4 और 5 दिसंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 916 पदों के लिए ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। जिसमें प्रदेश के तकरीबन 2 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसका परीक्षा परिणाम भी घोषित हो चुका है और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया चल रही थी कि लेकिन इसी बीच पेपर लीक के खुलासे का मामला सामने आया।

Check Also

Doctor

काम की खबर:: मनकोटी मेडिकेयर में 24 को आयोजित होगा निशुल्क हृदय एवं न्यूरो रोग परामर्श शिविर, ये विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद

अल्मोड़ा। शहर के लिंक रोड टैक्सी स्टैंड के पास मनकोटी मेडिकेयर में आगामी 24 अक्टूबर …