अल्मोड़ा। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सचिव आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन गुरुवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मना। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए जड़ी-बूटी से संबंधित पौधें रोपे गए।
इससे पूर्व अल्मोड़ा स्थित संस्था कार्यालय में हुई विचार गोष्ठी में आचार्य बालकृष्ण के दीर्घ जीवन की कामना की गई। इसके बाद संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों ने मकेड़ी पहुंच वहां बेलपत्री, हरड़, गिलोय, तुलसी, तेजपत्ता, आंवला, कचनार, रीठा, देवदार, उतीस व बांज के पौधे रोपे।
इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के स्थानीय प्रभारी रूप सिंह बिष्ट, जसौद सिंह, भूपेंद्र सिंह, मंजू जोशी, माया भोज, भगवती तड़ागी, प्रदीप जोशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।