इंडिया भारत न्यूज डेस्कः देवभूमि कहे जाने उत्तराखंड में अपराध की जड़े लगातार गहरी होती जा रही है। उधमसिंह नगर के गदरपुर में बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरा वजीर गांव शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे किराना स्टोर पर 30 वर्षीय जसवीर सिंह आया हुआ था। वह किराना स्टोर के स्वामी से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और बहस के दौरान एक युवक ने तमंचे से जसवीर पर फायर झोंक दी।
घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। गोली चलने की इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण ने खून से लथपथ जसवीर सिंह को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू तेज कर दी है। इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।