देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने अनुशासनहीनता पर 6 चैकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। एक साथ 6 चैकी प्रभारियों पर कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जानकारी मुताबिक, कंट्रोल रूम द्वारा बार.बार लोकेशन पूछे जाने के बावजूद वायरलेस सेट पर एसएसपी को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। जिसके चलते इन सभी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी ने नया गांव चौकी प्रभारी, करनपुर, सर्किट हाउस, आईएसबीटी, जोगीवाला और इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही पीड़ितों की शिकायत पर सुनवाई न करने वाले थाना प्रभारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को पीक आवर्स के दौरान अपने अपने थाना-चौकी क्षेत्र अंतर्गत के यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में स्वयं उपस्थित रहकर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।