Breaking News
Uksssc
Uksssc

Uksssc Paper Leak: एसटीएफ ने अब इस अफसर को किया अरेस्ट.. सचिवालय से दूसरी गिरफ्तारी

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक (Uksssc Paper Leak) मामले में लगातार एक के बाद एक आरोपित गिरफ्तार हो रहे है। एसटीएफ ने पुख्ता सबूत मिलने के बाद सचिवालय से एक और अफसर को गिरफ्तार किया है। आरोपित सचिवालय में न्याय विभाग में अपर निजी सचिव के पद पर कार्यरत है।

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधमसिंह नगर के खिलाफ उन्हें कुछ पुख्ता सबूत मिले थे। इसी के आधार पर अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपित ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए सचिवालय के लोक निर्माण एवं वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान व न्यायिक कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर पेपर बेचा था। आरोपित को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

बता दें कि अभी तक इस मामले में 2 अपर निजी सचिव समेत 16 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें दो पुलिस के जवान हैं। इसके अलावा दो आरोपी नैनीताल जिले में अलग.अलग कोर्ट ने कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं।

उत्तराखंड एसटीएफ के टारगेट पर अब वो अभ्यर्थी हैं। जिन्होंने घपला करके परीक्षा दी है। ऐसे करीब 50 अभ्यर्थियों की उत्तराखंड एसटीएफ पहचान कर चुकी है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।

Check Also

Doctor

काम की खबर:: मनकोटी मेडिकेयर में 24 को आयोजित होगा निशुल्क हृदय एवं न्यूरो रोग परामर्श शिविर, ये विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद

अल्मोड़ा। शहर के लिंक रोड टैक्सी स्टैंड के पास मनकोटी मेडिकेयर में आगामी 24 अक्टूबर …