Breaking News

Nanda devi mela 2022: नंदाष्टमी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा के किए दर्शन

अल्मोड़ाः सांस्कृतिक नगरी में इन दिनों नंदा देवी मेले की धूम मची है। रविवार को नंदाष्टमी पर मां नंदा-सुनंदा का आशीर्वाद लेने के लिए सैकड़ों लोग मां नंदा देवी मंदिर पहुंचे। पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया था जो शाम तक जारी रहा। इस दौरान मंदिर के बाहर श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आएं।

नंदाष्टमी की देर रात चंद वंशज पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र युवराज नरेंद्र चंद सिंह ने मां नंदा-सुनंदा की तांत्रिक पूजा की। तांत्रित पूजा में राजपुरोहित परिवार के नागेश पंत, हरीश पंत आदि ने पूजा संपन्न कराई।

वहीं, मंदिर परिसर में देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें जय नंदा सर्वदलीय महिला समिति ने गरबा और डाड़ियां नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। लोक कलाकारो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में स्थानीय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुप्त उठाया।

हिन्दी.कुमाऊंनी गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नंदादेवी मेले के चौथे दिवस रविवार को नंदादेवी मेला समिति की ओर से मंदिर परिसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हिन्दी और कुमाऊंनी गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुमाऊंनी और हिन्दी गायन प्रतियोगिता में स्थानीय बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। वहीं देर शाम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने संमा बाध दिया।

ये रहे मौजूद

नंदा देवी मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, हरीश बिष्ट, किशन गुरुरानी, अर्जुन बिष्ट, दिनेश गोयल, धन सिंह मेहता, नरेंद्र वर्मा, एलके पंत, संजय साह, राजकुमार बिष्ट, परितोष जोशी, गीता मेहरा, मीना भैसोड़ा कुलदीप मेर, अमित साह मोनू, महेंद्र बिष्ट, हिमांशु परगाईं, वैभव पांडे, रवि गोयल, अमर नाथ सिंह नेगी, देवेंद्र जोशी, अंजली बाणी, नीरज बिष्ट, सीपी वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

वचनबद्ध एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें शिक्षक: सती

डायट में पांच दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण का शुभारंभ, अपर निदेशक SCERT डॉ मुकुल कुमार सती …