Breaking News

छात्र संघ चुनाव 2022: अल्मोड़ा में ABVP में दो फाड़, आशीष जोशी ने अध्यक्ष पद पर निर्दलीय ठोकी ताल

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर (Soban Singh Jeena University Campus) में छात्र संघ चुनाव से पहले एबीवीपी में बगावत हो गई है। विद्यार्थी परिषद से टिकट की दावेदारी जता रहे प्रत्याशी ने निर्दलीय ताल ठोक दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एसएसजे परिसर में अध्यक्ष पद पर कृष्ण सिंह नेगी को चुनाव मैदान में उतारा तो दूसरे प्रत्याशी आशीष जोशी एबीवीपी को अलविदा कहकर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गए है।

दरअसल, एबीवीपी से आशीष जोशी को टिकट नहीं मिलने के बाद एक खेमा संगठन के निर्णय से नाराज है। यह पहला मौका नहीं है जब एबीवीपी में दो फाड़ हुए है। इससे पूर्व वर्ष 2017-18 में एबीवीपी से टिकट नहीं मिलने पर सुनील सिंह ने विद्यार्थी परिषद से बगावत कर एनएसयूआई का दामन थाम लिया था। जिसके बाद एनएसयूआई ने उन्हें टिकट देकर अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में उतारा। तब उन्होंने एबीवीवी के दिवाकर बिष्ट को मात देकर ​विजय हासिल की थी।

ये भी पढ़ें

छात्र संघ चुनाव 2022: एसएसजे परिसर में ABVP ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का किया ऐलान, इन पर खेला दांव

 

वही, एक बार फिर बगावत से एबीवीपी की मुश्किलें बढ़ गई है। संगठन के पदाधिकारियों को इसकी चिंता सताने लगी है। छात्र संघ चुनाव से महज कुछ दिन पहले हुई बगावत से संगठन कैसे निपटेगा, यह एबीवीपी के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। इधर आशीष जोशी लंबे समय से ​परिसर में छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे है। छात्र-छात्राओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ बताई जा रही है।

संगठन पर लगाए गंभीर आरोप

एबीवीपी से टिकट कटने के बाद निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान में उतरे आशीष जोशी ने संगठन पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि टिकट की घोषणा से पहले उनसे एक बार पूछा तक नहीं गया। लगातार तीसरी बार उनके साथ धोखेबाजी की है। उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव जीतकर एसएसजे कैंपस में न सिर्फ एक नया इतिहास बनाएंगे बल्कि कैंपस से पार्टीवाद को भी खत्म करने का काम करेंगे। एसएसजे ​कैंपस के छात्र उन्हें विजयी बनाकर एबीवीपी को इसका मुहंतोड़ जवाब देंगे।

एनएसयूआई घोषित नहीं कर पाई प्रत्याशी  

एसएसजे परिसर में आगामी 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होने है। चुनाव में महज चार दिन बाकी है लेकिन एनएसयूआई से अब तक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि एनएसयूआई जल्द ही अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा करेगी। हालांकि, एनएसयूआई से फिलहाल संजू सिंह अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहे है। वही, एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित नहीं होने के पीछे कई तरह की चर्चाएं हैं।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

केदारनाथ विस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत, जानिए भाजपा की जीत के बड़े फैक्टर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। 90 हजार से अधिक मतदाता वाली केदारनाथ विधानसभा की जनता ने …