Breaking News

Plane Crash: प्लेन क्रैश होने से 40 से अधिक यात्रियों की मौत…लगातार बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): रविवार को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों के आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। नेपाली मीडिया के हवाले से पता चला है कि काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान में 68 यात्री सवार थे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने घटना को लेकर कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने ट्वीट किया कि यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मैं ईमानदारी से सुरक्षा कर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी बचाव शुरू करने की अपील करता हूं।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में आग लग गई।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

सल्ट बस हादसा:: मौत का आंकड़ा पहुंचा 36, अल्मोड़ा व पौड़ी के एआरटीओ सस्पेंड, जानिए और अपडेट

अल्मोड़ा। सल्ट के कूपी मरचूला के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वालो की …