एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
देहरादून: पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 2 पुलिसकर्मियों को निलम्बित तथा 8 पुलिस आरक्षियों को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने व अनुशासनहीनता पर यह कार्रवाई की है।
अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात पुलिस व कांस्टेबल अजय बिष्ट, पुलिस लाइन देहरादून को निलंबित किया गया है। कांस्टेबल रजनीश, मोहन, मोनू, त्रेपन सिंह, रविन्द्र चौहान, गणेश, कोतवाली विकासनगर, कॉन्स्टेबल मुकेश पुरी, थाना सहसपुर व कॉन्स्टेबल इरशाद, थाना सेलाकुई को लाइन हाजिर किया गया है।