अल्मोड़ा: अल्मोड़ा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टाटिक- थाठा मठिना- वड्यूडा मोटर मार्ग में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक कार खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में 7 बच्चे व एक शिक्षक सवार थे। जिसमे एक बच्चे व शिक्षक को गंभीर चोटे आई है। सभी को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी समेत शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है।
ये भी पढ़ें
ये सभी बच्चे राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाठा मठिना के है। जो संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेरदा जा रहे थे। स्कूल के हेडमास्टर प्रकाश जोशी खुद कार चला रहे थे। अचानक दूसरे वाहन को पास देने के दौरान स्कूली बच्चो से भरी कार खाई में जा गिरी। घटना के बाद बच्चो के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।