अल्मोड़ा: शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आकाशवाणी स्थित मॉडल करियर सेंटर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आगामी 3 जनवरी 2024 को एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आर के पंत ने बताया कि मारूति सुजुकी गुड़गांव कंपनी की ओर से ट्रेनी के 200 पदों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पंत ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहता है वह 3 जनवरी 2024 यानि बुधवार को साढ़े 10 बजे अपने सभी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियों, बायोडाटा व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते है।
India Bharat News Latest Online Breaking News