Breaking News
Kotwali
Kotwali almora

जाखनदेवी हादसा अपडेट: अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

 

अल्मोड़ा: यहां जाखनदेवी क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक के चचेरे भाई ने कोतवाली में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

मृतक के चचेरे भाई रमेश सिंह ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ देर शाम अल्मोड़ा कोतवाली में तहरीर सौंपी है। प्रभारी कोतवाल सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

 

गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर जाखनदेवी में एक सड़क हादसा हो गया था। सीवर लाईन निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर चालक ने बुलेट सवार व्यक्ति को कुचल दिया था। जिसमें हवालबाग ब्लाक के बिमौला गांव निवासी हरीश सिंह (50) घायल हो पड़े। उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के चंद मिनटों में उन्होंने दम तोड़ दिया था।

पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

 

हादसे के बाद देर शाम अधिशासी अभियंता जल निगम संजीव वर्मा व अन्य अधिकारियों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। अधिकारियों ने परिजनों को ठेकेदार से बातचीत कराने समेत उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

 

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): सीवर लाइन निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर ने बुलेट सवार पूर्व प्रधान को कुचला, मौत

 

ईई जल निगम संजीव वर्मा ने बताया कि जाखनदेवी क्षेत्र में सीवर लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने के निर्धारित समय तक दोपहिया वाहनों पर रोक लगाने के लिए विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा।

 

 

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …