Breaking News

पहाड़ी से गिरकर छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

-मां के साथ मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गयी थी युवती

चंपावत: जिले के देवीधुरा क्षेत्र में मां के साथ मवेशियों के लिए चारा लेने गई बीए की छात्रा की पैर फिसलने से पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

पाटी ब्लॉक के पखोटी निवासी नेहा चम्याल (21) पुत्री दिनेश चम्याल अपनी मां के साथ मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरी। गहरी खाई में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पाटी ब्लॉक में बीते चार दिनों में पहाड़ी से गिरने से यह दूसरी मौत है। बुधवार को एक युवक की रीठा साहिब क्षेत्र में पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई थी। मृतक छात्रा चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। वह देवीधुरा डिग्री कालेज की छात्रा थी।

 

Check Also

अमित शाह के आम्बेडकर को लेकर दिए बयान पर भड़के कांग्रेसी, केंद्र सरकार और गृह मंत्री का पुतला फूंका

अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को चौघानपाटा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह व …