Breaking News

Almora breaking:: दो लाख रुपए से अधिक कीमत की गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

 

अल्मोड़ा: मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है। चेकिंग के दौरान 15 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत 2 लाख से अधिक बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मरचूला रोड गौलीखान तिराहे पर गौलीखान की तरफ से आ रहे वाहन अल्टो कार संख्या- UA-06 F 0333 को रोककर चैक किया। वाहन चालक रोहन कुमार द्वारा वाहन कार में दो प्लास्टिक के कट्टों में कुल 15 किलोग्राम गांजा परिवहन किया जा रहा था।

 

 

वाहन से अवैध गांजा बरामद होने पर आरोपी
रोहन कुमार (उम्र 26 वर्ष) पुत्र धर्मपाल, निवासी गांव गोपीपुरा चांदपुर आरटीसी हेमपुर, काशीपुर, ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा गांजा की कीमत 2,25,000 रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के अलावा हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र, मनोज रावत, विपिन पांथरी व रवि प्रताप आदि शामिल थे।

 

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: दो चचेरे भाई गांजा तस्करी में अरेस्ट, पिकअप में सब्जी बताकर गांजा कर रहे थे पार

अल्मोड़ा। नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। …

preload imagepreload image
21:59