Breaking News
Oplus_0

Victoria premier league 2024:: अल्मोड़ा वारियर्स को हराकर गरुड़ाबाज लायंस बनी चैंपियन, 15 ओवर में चेज किया 133 रन का टारगेट

अल्मोड़ा। एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया क्लब द्वारा आयोजित विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 के चौथे संस्करण प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को गरुड़ाबाज लायंस व अल्मोड़ा वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें गरुड़ाबाज लायंस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अल्मोड़ा वॉरियर्स को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।

अल्मोड़ा वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गरुड़ाबाज लायंस की टीम ने 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 135 रन बना फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। गरुड़ाबाज लायंस ने 3 विकेट से जीत विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया।

मैन ऑफ द मैच गरुड़ाबाज लायंस टीम के कप्तान नागसेन डंगवाल बने। जबकि मैन ऑफ द सीरीज चिराग देउपा, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर पंकज बिष्ट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चिराग देउपा, सर्वश्रेष्ठ फील्डर संदीप गोस्वामी रहें।

इससे पहले मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की जिला व नगर इकाई के पदाधिकारियों ने ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त​ किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान विजेता टीम को 1 लाख व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 50 हजार व ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।

मैच में अंपायर सत्येंद्र कुमार, शमशाद अल्वी, स्कोरर विकास फ़र्तियाल, अभय अधिकारी, उद्घोषक अनिल टम्टा, ग्राउंड्स मैन किशन लाल टम्टा, कैमरा मैन मयंक फ़र्तियाल, पंकज टाकुली रहे। संचालन विक्टोरिया क्लब के उपाध्यक्ष ललित कनवाल द्वारा किया गया।

विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, टीम स्वामियों, विक्टोरिया क्लब के सदस्यों, खेल प्रेमियों, प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से आये अंपायरों, स्कोररों, उद्घोषक, ग्राउंड्स मैन, प्रतियोगिता में आए छोटे बच्चों और पत्रकारों का आभार जताया।

यहां विक्टोरिया क्लब के सदस्य व कोच लियाकत अली खान, संजय वर्मा, अरविंद जोशी, कोच कैलाश मेहरा, विजय भट्ट, जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष चंदन लटवाल, नंदन फर्त्याल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संजय साह, महासचिव दीप चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज, महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, नगर उप सचिव अमन टकवाल, जय प्रकाश पांडे, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, अतुल वर्मा, सूरज वाणी, आशीष भारती, जगदीश तिवारी, साकेत सुपियाल, विशाल कनवाल, राहुल कनवाल, सौरभ उप्रेती, वैभव तिवारी, हरेंद्र प्रसाद, अमन अधिकारी, मदन रावत, जसवंत सिंह रावत, कन्नू बिष्ट, दीपक साह, हिम्मत सिंह, दीपक राणा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहें

 

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में जिला योजना की बैठक में हंगामा, बैठक छोड़ बाहर निकले कांग्रेस विधायक

अल्मोड़ा। विकास भवन में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक शुरू होने से ठीक …

preload imagepreload image
01:56