अल्मोड़ा। जिले में बढ़ते सड़क हादसों के बाद भी कुछ चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस व परिवहन विभाग की टीमें चेकिंग अभियान चलाकर लापरवाह चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम व इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे थाना क्षेत्र में चेंकिग कर रहे थें। इस दौरान वाहन संख्या- यूके04-डी-3843 मैक्स को रोककर उसके चालक चन्दन सिंह, निवासी दन्पो भतरौजखान को एल्कोमीटर से चैक किया गया तो वह शराब के नशे में मिला। मैक्स में सवार नौ स्कूली बच्चे सवार थे। चालक द्वारा स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डाली गई। मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर सीज किया गया। इसके अलावा पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 55 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 32,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जिसमें पांच लोगों का कोर्ट का चालान किया गया है।
नियम तोड़ने वाले चालकों पर परिवहन विभाग भी लगातार सख्ती कर रहा है। गुरुवार को परिवहन विभाग की अलग अलग टीम ने जिला मुख्यालय समेत दन्या, लमगड़ा, खैरना, रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, मासी में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान फिटनेस, टैक्स, डीएल, ओवरलोडिंग, इंश्योरेंस व हेलमेट में नियमों तोड़ने वाले 34 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।
India Bharat News Latest Online Breaking News