अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गत बुधवार की रात चेकिंग के दौरान पाण्डेखोला के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर आरोपित कमल जोशी (35) पुत्र स्व. कैलाश चन्द्र जोशी की चेकिंग की गई। आरोपित के कब्जे से 5.31 ग्राम स्मैक व स्मैक बेच कर कमाये गई छह हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत 1 लाख 59,300 रुपये बताई जा रही है।
कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि आरेापित अन्य युवाओं को स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था और खुद भी नशे का आदी हैं। आरोपित के खिलाफ पूर्व में तीन मुकदमा दर्ज हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News