Breaking News
Oplus_131072

धूमधाम से मनाया गया मंगलदीप विद्यामंदिर का स्थापना दिवस, डीएम ने संस्था व शिक्षकों के लिए कही यह बात

अल्मोड़ा। मंगलदीप विद्यामंदिर खत्याड़ी का वार्षिक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।

डीएम ने कहा कि मंगलदीप विद्यालय जैसी संस्थाओं ने समाज के उन बच्चों के लिए अपने को समर्पित किया है, जो बच्चें विशेष रूप से दिव्यांग हैं। संस्था एवं यहां के शिक्षक उन बच्चों को मुख्यधारा में लाने के प्रयास कर रहे हैं, जो सराहनीय है। डीएम ने कहा कि इस विद्यालय के प्रति उनका विशेष लगाव है तथा प्रशासनिक तौर पर जो भी विद्यालय के लिए आवश्यक होगा वह हरसंभव करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के विशिष्ट दिव्यांग बच्चों ने अपनी सुंदर सुंदर गायन, नृत्य एवं नाट्य कलाओं के प्रदर्शन से आगंतुकों का मन मोह लिया। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की बहुत सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान विद्यालय की अध्यक्ष व समाजसेविका मनोरमा जोशी, सचिव रवि पांडे, प्रधानाध्यापिका भारती पांडे, प्रभारी सीईओ अत्रेय सयाना, डॉ. विद्या कर्नाटक, जेसी दुर्गापाल, बीएस मनकोटी आदि मौजूद रहे।

Check Also

Death

छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। एमएससी की एक छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। …