Breaking News

वीपीकेएएस में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषकों को श्री अन्न फसलों की नई तकनीकों की दी जानकारी

अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हवालबाग में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत कृषि विभाग मैनपुरी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया।

श्री अन्न फसलों की उन्नत खेती विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को श्री अन्न से सम्बंधित नवीनतम तकनीकों जैसे उच्च उपजशील प्रजातियों, उन्नत सस्य विधियाँ, मूल्यवर्धन, फसल संरक्षण तथा कटाई के बाद प्रसंस्करण के बारे में व्याख्यानों एवं भ्रमणों के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मैनपुरी जिले के 35 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मीकांत द्वारा किसानों को संबोधित कर कहा कि श्री अन्न अनाज पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण पोषण सुरक्षा की पूर्ति करने के साथ ही जलवायु परिवर्तन के संभावित खतरों का सामना करने में भी सक्षम हैं। इसके साथ ही उन्होने किसानों को संस्थान द्वारा विकसित मिलेट थ्रेशर व उच्च उपजशील, जल्दी पकने वाली तथा रोग प्रतिरोधक प्रजातियों को अपनाने पर जोर दिया जिससे की बाजार की बढ़ती हुई माँग को पूरा किया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र एवं मंडुवा (रागी) के उन्नत प्रजातियों के बीजों के साथ ही कृषि कार्यों में काम आने वाले छोटे यंत्रों भी का वितरण किया गया।

Check Also

Almora: युवा व्यापारी को डंपर ने कुचला, मौत, आरोपित चालक फरार

– पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा -घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों …