अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेतृत्व में द्वारसो में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही जनता के हक-हकूक और जनसंघर्षों को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
बैठक में विशेष रूप से महंगाई, बेरोजगारी, भूमि कानून, भूमि सुधार तथा राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही नैनीसार और डांडा कांडा आंदोलनों तथा उनसे जुड़े जनसंघर्षों पर भी गहन चर्चा की गई। परिचर्चा के दौरान स्मार्ट मीटरों की जबरन स्थापना के विरोध में लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। लोगों का कहना था कि बिना जनता की अनुमति के इन मीटरों का लगाया जाना अनुचित है और यह आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा रहा है।
वक्ताओं न कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना जिन आदर्शों, उम्मीदों और जन आकांक्षाओं के साथ हुई थी, उन्हें साकार करने के लिए जनहित की नीतियों और भूमि सुधारों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस क्रम में निर्णय लिया गया कि जल, जंगल, ज़मीन, नैनीसार एवं डांडा कांडा जैसे सवालों पर जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में पीसी तिवारी, एड. विनोद तिवारी, ममता बिष्ट, पूजा, ममता जोशी, गोपाल राम, राजेन्द्र सिंह, पद्म सिंह, किशन सिंह, गिरधारी कांडपाल, गणेश सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News