अल्मोड़ा। पहाड़ में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक चरम पर है। जिससे लोग खौफजदा है। खूंखार गुलदार कभी इंसानों ओर तो कभी मवेशियों को अपना शिकार बना रहे है। जिले के सोमेश्वर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गुलदार के आतंक से ग्रामीण खासा परेशान हैं। कई घटनाओं के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में अनेक जगह ट्रैप कैमरा और पिंजरे लगाए हैं।
रविवार सुबह महत गांव के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार को देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा गुलदार को रेस्क्यू कर अल्मोड़ा लाया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नर गुलदार की उम्र करीब पांच वर्ष है। विभाग ने कई जगह गश्त और निगरानी का कार्यक्रम जारी रखा है। तथा आम लोगों को गुलदार की दहशत से निजात दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उधर, स्थानीय लोगों ने गुलदार के पिंजरे में कैद होने पर राहत की सांस ली है। तथा वन विभाग से अभियान को जारी रखने का अनुरोध किया है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा शिव राम, संजय जोशी, अमित नेगी, वन रक्षक कुंदन गैड़ा, नीरज बिष्ट, धीरेंद्र उप्रेती मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News