अल्मोड़ा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेवानिवृत्त आज अल्मोड़ा दौरे पर है। सुबह करीब 10 बजे राज्यपाल चौपर से यहां एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान पहुंचे। जिसके बाद कार से वह सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पुलिस जवानों ने उन्हें गॉर्ड आफ आर्नर दिया।
जिलाधिकारी वंदना ने राज्यपाल को पुस्तक भेंट की। राज्यपाल सर्किट हाउस में डीएम, एसएसपी, डीएफओ, सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। कुछ देर बाद राज्यपाल सर्किट हाउस में स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।