Breaking News
accident

दर्दनाक सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 9 लोगों की मौत.. कई लोग घायल

डेस्क। मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है। जबकि 10 लोग घायल हो गये।

मामला राजस्थान के झुंझनूं जिले का है। दोपहर करीब पौने तीन बजे स्टेट हाइवे नंबर 37 पर गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट जाने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गये। हादसा इतना भीषण था कि 8 श्रद्धालुओं ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक घायल श्रद्धालु की झुंझुनूं अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।

इतने बड़े हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को तत्काल झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल भिजवाया।

Check Also

अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, कार खाई में गिरी, एक की मौत दो घायल

अल्मोड़ा। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार खाई में गिर गई। …

preload imagepreload image
15:32