Breaking News

Almora: स्वामी सुहितानन्द महाराज ने किया माँ सारदा हॉल व पुनर्वासित गृह का उद्घाटन

अल्मोड़ा। रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता के 75 वर्ष) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार यानि आज आश्रम परिसर में रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन, बेलूर मठ के उपाध्यक्ष स्वामी सुहितानन्द महाराज ने माँ सारदा हॉल तथा शहर के छोर पर स्थित करबला में पुनर्वासित गृह का उदघाटन किया। इससे पहले बीते मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंचने पर रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन, बेलूर मठ के उपाध्यक्ष स्वामी सुहितानन्द महाराज का भव्य स्वागत किया गया।

इसके अलावा काकड़ीघाट शिव मंदिर में स्थित स्वामी विवेकानन्द स्मृति स्थल में छात्रवृत्ति वितरण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्वामी सुहितानन्द महाराज ने हर्ष व्यक्त किया और जनमानस से संवाद किया।

कार्यक्रम में रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद, सचिव स्वामी सुप्रकाशानन्द, रामकृष्ण मिशन वृन्दावन, मायावती आश्रम लोहाघाट से स्वामी सुहृदानन्द, स्वामी महाकालानन्द, कनखल आश्रम, हरिद्वार, स्वामी चन्द्रकान्तानन्द, स्वामी सेवात्मानन्द, बेलूर मठ, हावड़ा, स्वामी विश्वमायानन्द, सरगाछी आश्रम , स्वामी स्व स्वरूपानन्द, देहरादून आश्रम से स्वामी पराप्रेमानन्द, कथाअमृत भवन स्वामी दीप्तीमयानन्द, हटामुनिगुरा आश्रम स्वामी नित्याविदानन्द, स्वामी हरीशवरानन्द, स्वामी देव्यानन्द सहित कई लोग मौजूद थे।

Check Also

वचनबद्ध एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें शिक्षक: सती

डायट में पांच दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण का शुभारंभ, अपर निदेशक SCERT डॉ मुकुल कुमार सती …