अल्मोड़ा: राजकीय शिक्षक संघ की जिला इकाई की ओर से शिक्षकों की शासन स्तर व जिला स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में संयुक्त निदेशक एससीईआरटी कंचन देवराड़ी, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण के साथ ही सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एलटी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति, प्रवक्ता से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति, कनिष्ठ वरिष्ठ वेतन विसंगति निराकरण, धारा 27 के अंतर्गत स्थानांतरण, अंतरमंडलीय स्थानांतरण, 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के संबंध में शासन ने जो एसएलपी सुप्रीम कोर्ट में लगाई है उसे वापस करने, सभी शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने, यात्रा अवकाश लागू करने, प्रभारी प्रधानाचार्यों को डीडीओ का प्रभार दिए जाने आदि मांगों के निराकरण की मांग की।
वही, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण व खंड शिक्षा अधिकारियों के सामने जिला स्तर की समस्याएं रखी। जिसमें सदस्यों ने बालक देखभाल अवकाश, विशेष अवकाश, प्रवक्ता संवर्ग के मेडिकल जनपद स्तर से ही करने, कला समन्वयक के पद सृजित करने आदि मांगों के लिए विधिवत कार्यवृत्त निकालने व जिले के अंतर्गत एकरूपता लाने की बात कही।
इस दौरान बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पंत, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, जिला संयुक्त मंत्री कैलाश सिंह रावत, जिला संयुक्त मंत्री महिला अजरा परवीन, संगठन मंत्री मदन सिंह भंडारी, संगठन मंत्री महिला रैना अधिकारी, आय—व्यय निरीक्षक जीवन सिंह नेगी, ब्लाक अध्यक्ष ताड़ीखेत डॉ. शिवराज बिष्ट, ब्लाक मंत्री ताड़ीखेत जीवन तिवारी, ब्लाक मंत्री भिकियासैंण, दिनेश देवतल्ला, ब्लाक मंत्री हवालबाग शिवराज बनकोटी, विनोद राठौर, पुष्कर भैसोड़ा, दुर्गा नेगी, दिनेश प्रकाश आदि मौजूद रहे।
वही, राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विद्या संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं तथा मांगों को लेकर संयुक्त निदेशक एससीईआरटी कंचना देवराड़ी को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने मांगों को शासन स्तर पर रखकर उनके निदान की मांग की।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News