Breaking News

अल्मोड़ाः अडानी व PM मोदी के बीच में क्या रिश्ता, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

अल्मोड़ाः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस में भयंकर आक्रोश है। राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान टम्टा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। टम्टा ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अडानी के बीच में क्या रिश्ता है और अडानी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके है। देश की जनता इसका जवाब चाहती हैं।

प्रदीप टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आनन फानन में जिस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्या को समाप्त करने का काम किया। यह विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश है और लोकतंत्र पर हमला है।

टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी के साथ विदेश के कितने दौरे किए थे, कितने देशों में अडानी मोदी के साथ रहे, कितने देशों में बिजनेस की डील हुई। अडानी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं। यह प्रश्न राहुल गांधी ने संसद में उठाए थे। अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उन पर तीन साल पुराने मामले को लेकर मानहानि का मामला शुरू कर दिया गया। अब केंद्र सरकार ओबीसी का कार्ड खेलकर केंद्र सरकार जनता का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है।

टम्टा ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश आज खतरे में है। संवैधानिक संस्थाओं सीबीआई, ईडी, आइटी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को एक के बाद एक जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई, ईडी का दुरुप्रयोग बंद करे।

पूर्व सांसद टम्टा ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से नाकाम है। ऊपर से बेरोजगारों को नौकरी देने की बजाय युवाओं से रोजगार छीन लिए गए।

धामी सरकार द्वारा चैत्र नवरात्रि के उत्सव के लिए हर जिले के जिलाधिकारियों को एक-एक लाख रुपये जारी करने पर प्रदीप टम्टा ने सरकार पर सवाल खड़े किए है। सरकार पर तंज करते हुए टम्टा ने कहा कि जब सरकारें अपने कर्तव्यों का अनुपालन करने में असफल हो जाती है तो ऐसे हथकंडे अपनाती है। उन्होंने कहा कि भारत एक सेक्युलर देश है, सरकार अगर किसी एक विशेष धर्म के लिए इस तरह की धनराशि जारी कर रही है तो फिर सभी धर्मों को उनके धार्मिक आयोजनों के लिए बजट देना चाहिए। सरकार आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक हर तरह से फेल हो चुकी है। अपनी असफलता को छुपाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है।

पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, पूरन रौतेला आदि मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …