इंडिया भारत न्यूज डेस्क: कम समय में अधिक पैसे कमाने के लिए लोगों में विदेश जाने की होड़ सी लगी है। इस होड़ में अपने सपनों को पूरा करने के नाम पर काफी लोग खासतौर पर युवा ठगी का शिकार हो रहे हैं। विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाज युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं।
नैनीताल जिले के रामनगर में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को कनाडा भेजने के नाम पर कबूतरबाजों ने उससे 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को दबोच लिया।
जानिए पूरा मामला-
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी 2022 को छोई रामनगर निवासी रमेश कम्बोज ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर उसके साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत की। पीड़ित ने कहा कि कनाडा भेजने के नाम पर कुछ लोगों ने उससे करीब 53 लाख रुपये ठग लिए।
पुलिस ने मामले में तल्काल कोतवाली रामनगर में धारा 420, 419, 467, 468, 471 व 120बी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी रही। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि चौथा आरोपी अमरजीत सिहं पुत्र मान सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था।
एसएसपी पंकज भट्ट ने फरार चल रहे आरोपी अमरजीत को तत्काल गिरफ्तार किए जाने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल हल्द्वानी की सहायता से फरार आरोपी अमरजीत सिहं पुत्र मान सिंह, निवासी ग्राम होठिया, खंडूर साहिब तरनतारण, पंजाब को राजपुरा पटियाला पंजाब से गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में एसएसआई अनीस अहमद, एसआई जोगा सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, साईबर सैल हल्द्वानी में तैनात कांस्टेबल अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/