Breaking News

अल्मोड़ा: घटिया डामरीकरण पर भड़के ग्रामीण, काम रूकवाया… आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखंड के ग्राम पत्थरकोट में गांव को जोड़ने वाली सड़क में घटिया डामरीकरण होने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। शनिवार को ग्रामीणों ने काम रूकवा दिया। ग्रामीणों ने विभाग व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर आक्रोश जताया। साथ ही शीघ्र मामले का संज्ञान नहीं लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने कहा कि कोसी-दौलाघट मोटर मार्ग में गैवापानी से पत्थरकोट गांव(Gaivapani to Patharkot Village) को जोड़ने वाले करीब डेढ़ किमी मोटर मार्ग में इन दिनों डामरीकरण का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से डामरीकरण करने में लापरवाही बरती जा रही है। सड़क को बिना साफ किए मिट्टी के ऊपर से डामर बिछाया गया है। महज एक दो दिन में ही सड़क का डामर उखड़ने लगा है। जिससे ग्रामीणों ने भयंकर आक्रोश है।

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग व ठेकेदार की इस लापरवाही को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने इस मामले की सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने के साथ ही अधिकारियों से दूरभाष में मौखिक शिकायत कर दी है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र मामले का संज्ञान नहीं लिया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

विरोध जताने वालों में ग्राम प्रधान प्रेम कुमार, पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश रावत, युवक मंगल दल सचिव अमित रावत, युवक मंगल दल कोषाध्यक्ष अखिलेश रावत, पूर्व सैनिक गजेंद्र सिंह रावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, बिशन रावत, कुशाल रावत, पवन बिष्ट, हर्षित रावत, रक्षित रावत समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …