Breaking News

UBSE Toppers List 2023: 10वीं व 12वीं में इन होनहारों ने बनाई टॉप 25 में जगह… यहां देखें लिस्ट

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 का परीक्षाफल आज गुरुवार को घोषित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 127844 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें से 108890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।अइस बार हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 रहा।

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 23 हजार, 945 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 1,00,300 परीक्षार्थी पास हुए। इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ‌‌‌‌। इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2023 में जनपद रुद्रप्रयाग कुल 91.67 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा। जबकि इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा जिला कुल 87.33 फीसदी के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

टॉप 25 में 467 होनहारों ने बनाई जगह

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड की ओर से जारी की गई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉप 25 सूची में इस बार कुल 467 होनहार जगह बनाने में कामयाब हुए। जिसमें हाईस्कूल में 337 व इंटरमीडिएट में 130 मेधावियों ने राज्य स्तर की वरीयता सूची में स्थान बनाया।

हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट के लिए लिंक पर क्लिक करेंLink1 

इंटमीडिएट की मेरिट लिस्ट के लिए ​लिंक पर क्लिक करें Link2

 

हमसे whatsapp पर जुड़ें
हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …