अल्मोड़ा: मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सचिन टम्टा के निधन से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निधन पर प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला व ब्लॉक कार्यकारणी समेत जिले के सभी शिक्षकों ने शोक जताया है। साथ ही ईश्वर से स्व. टम्टा के परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस घटना के बाद शिक्षकों में प्रशासन के खिलाफ भयंकर रोष व्याप्त है। शिक्षकों ने कहा कि आपदा के समय मे एक ओर शासन-प्रशासन नौनिहालों के लिए स्कूल बंद रखता है वही, दूसरी ओर शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूल में बने रहने के निर्देश दिये जाते है।
उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, जिला मंत्री जगदीश भंडारी, कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, प्रकाश जोशी, गिरिजा भूषण जोशी, चंद्रशेखर नेगी, राजेन्द्र बिष्ट, गणेश भंडारी, चंदन बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी, अर्जुन बिष्ट, डॉ मोहन पांडेय, संजय गुरुरानी, अनिल कांडपाल समेत सभी विकासखंडो की कार्यकारिणी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शोक व्यक्त किया है।