-हादसे की सूचना के बाद मृतकों के स्वजनों में मचा कोहराम
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे चारों लोगों के शव बाहर निकाले। हालांकि, पुलिस को शवों की शिनाख्त करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अंबाला-हरिद्वार हाईवे पर हुआ हादसा
96 वसंत विहार ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला-हरिद्वार हाईवे पर उनकी कार में आग लग गई।
आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कार से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और चारों अंदर ही जिंदा जल गए। इसके बाद शवों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई।