इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: राजकीय इंटर कॉलेज की नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था।
खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज झनकट के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह राणा के द्वारा तहरीर देकर स्कूल के ही अंग्रेजी प्रवक्ता नफीस अहमद द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी।
पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर महिला सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में शिक्षक के खिलाफ जांच उपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही कॉलेज से फरार हुए शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों का भी गठन कर दिया गया।
खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने उक्त मामले में तत्परता के साथ 24 घंटे के अंदर ही आरोपी शिक्षक नफीस अहमद को सितारगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
India Bharat News Latest Online Breaking News