Breaking News

Almora: 20 सितंबर से शुरू होगा ऐतिहासिक ‘मां नंदा देवी मेला’, पोस्टर का विमोचन

– जानिए मेले में बाहरी व्यापारियों की दुकानों को लेकर मंदिर कमेटी अध्यक्ष ने क्या कहा

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले अल्मोड़ा जिले में हर वर्ष की भांति इस बार भी ‘मां नंदा देवी मेला’ धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मंदिर कमेटी के सदस्यों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। रविवार यानि आज मंदिर समिति की ओर से नन्दादेवी महोत्सव 2023 के पोस्टर का विमोचन किया गया है। ऐतिहासिक व पौराणिक मां नंदा देवी मेला इस साल 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा।

 

प्रेस वार्ता में मौजूद मंदिर कमेटी के सदस्य

मां नंदा देवी मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभांरभ किया जाएगा। मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को बनाने के लिए कदली वृक्षों को इस बाद नगर से लगे फलसीमा गांव से सूबेदार जसवंत सिंह के खेतों से लाया जाएगा। जहां पर 21 सितंबर को कदली वृक्षों को आमंत्रण देने को मंदिर पुजारी सहित समिति के लोग जाएंगे। वही, 22 सितंबर की सुबह आमंत्रित किए गए वृक्षों को मंदिर में लाया जाएगा। जहां पर पूजा अर्चना के बाद स्थानीय कलाकार कदली वृक्षों से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण करेंगे।

23 सितंबर को अष्टमी के दिन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी। वही, 26 सितंबर तक से भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे। 27 सितंबर को पूरे बाजार मे मां नन्दा सुनंदा की शोभायात्रा निकलेगी। दुगालखोला स्थित नौले में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही मेला संपन्न होगा।

सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद जोशी ने बताया कि मेले के दौरान 7 दिनों तक नंदा देवी परिसर सहित एडम्स इंटर कॉलेज के मैदान में प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही दिन में विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मेले में दुकानें व झूलें आदि लगाए जाएंगे।

मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने बताया कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित ऐपण, मेहन्दी सहित अनेक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट ने विगत वर्ष मेले के आयोजन के आय व्यय के बारे में बताते हुए कहा कि विगत वर्ष मेले के लिए करीब 19 लाख रुपए जमा हुए थे। जिसमें करीब 13 लाख रुपए खर्च हुए। वर्तमान में समिति के पास मौजूद 6 लाख रुपए से मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

बताते चले कि मेले में बाहरी व्यापारियों को दुकानें व फड़ आवंटित करने पर स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। इस मामले में नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यापारी जो मेले में फड़ या दुकान के लिए आवेदन करता है उसे निर्धारित दरों में दुकान आवंटित की जाएगी। व्यापारी नगर का हो या फिर किसी भी राज्य का हो। सभी को नियमों के मुताबिक दुकानें आवंटित होंगी। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में किसी व्यक्ति को व्यापार करने से नहीं रोका जा सकता है।

इस अवसर पर मां नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव व मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, संरक्षक किशन गुरुरानी, मीडिया प्रभारी अमरनाथ सिंह नेगी, जीवननाथ वर्मा, धन सिंह मेहता, अनूप शाह, व्यवस्थापक डॉ. निर्मल जोशी, सभासद अमित साह, अर्जुन सिंह बिष्ट, परितोष जोशी, आनंद बगडवाल, जगत तिवारी, आशुतोष जोशी, मोहन कांडपाल, हर्षित, सुमित, आयुष वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, करन, पुष्पा सती, गीता मेहरा, मीना भेसोड़ा, लता तिवारी, राधा बिष्ट, रवि गोयल, रवि कनौजिया, कुलदीप मेर, सुमित शाह, वरुण, रक्षित, संजय साह, विक्की पालनी, संतोष मिश्रा, नरेंद्र चंद्र, प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …