Breaking News

Almora: GIC स्यालीधार में STEM लैब की शुरुआत, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने किया वर्चुअल उदघाट्न, ये होंगे फायदे

अल्मोड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं शोध केंद्र (USERC) द्वारा नव स्थापित यूसर्क STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एवं मैथमेटिक्स) लैब का उदघाट्न किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, यूसर्क निदेशक डॉ. अनीता रावत एवं विभिन्न वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों की मौजूदगी में देहरादून से वर्चुअल माध्यम से लैब की शुरुआत की गई।

STEM लैब प्रभारी विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. प्रभाकर जोशी ने बताया कि यूसर्क द्वारा विद्यालय को प्रदान की गई स्टेम लैब में विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व गणित विषय से संबंधित विभिन्न के लिए उपकरण भेजे गए हैं, जिससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि व अभिप्रेरणा का विकास होगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य यू.सी पाण्डे ने विद्यालय को स्टेम लैब प्रदान करने हेतु यूसर्क परिवार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि STEM लैब के शुभारंभ से छात्र-छात्राओं की विज्ञान विषय मे रुचि बढ़ेगी और कॉन्सेप्ट को सीखने व समझने में मदद मिलेगी।

वर्चुअल समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …