अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम (VVIP Tour Program) के चलते पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। डायवर्जन प्लान 11 अक्टूबर की रात 11 बजकर 55 मिनट से लागू होगा। जो कि वीवीआईपी कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 12 अक्टूबर को कुमाउं का दौरा प्रस्तावित है। पिथौरागढ़ के साथ ही प्रधानमंत्री का अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर आने का कार्यक्रम है। जहां वह करीब आधे घंटे तक रहेंगे।
यहां देखें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान-
1- हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी-शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
2- नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी-शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
3- पिथौरागढ़ से हल्द्वानी-नैनीताल को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए जायेंगे।
4- अल्मोड़ा-रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन सिकुड़ा बैण्ड-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे। या फिर बमनस्वाल-सुवाखान होते हुए भी जा सकते हैं।
5- पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सिकुड़ा बैण्ड होते हुए आयेंगे।
6- धौलछीना, बाड़ेछीना, पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल-बमनस्वाल-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
7- हल्द्वानी-नैनीताल से अल्मोड़ा, बागेश्वर, ताकुला, कौसानी को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन पूर्व की तरह आवागमन करेंगे।