Breaking News

दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट, पटाखा बाजार का किया निरीक्षण

-पटाखा व्यवसायियों व पेट्रोल पंपो में कार्यरत स्टॉफ को अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

 

 

 

 


अल्मोड़ा: दिवाली के त्योहार को लेकर ​अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर है। अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत फायर यूनिट द्वारा पटाखा बाजार व अन्य महत्वपूर्ण, संवेदनशील संस्थानों का निरीक्षण किया गया। अग्नि सुरक्षा को लेकर पटाखा व्यवसासियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के निर्देश पर फायर यूनिट अल्मोड़ा के अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र द्वारा दीपावली पर्व में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर के एडम्स स्कूल के ग्राउंड में लगे पटाखा बाजार का निरीक्षण किया गया।

 

पटाखा व्यवसायियों द्वारा अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत दुकानों में अग्नि निरोधक उपकरण पानी, बालू आदि रखें या है नहीं इसका भी निरीक्षण किया। सभी व्यवसायियों को दीपावली पर्व के दौरान लाईसेंस की शर्तो का पालन करते हुए अग्नि सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

 

इसके बाद फायर यूनिट द्वारा शहर के महत्वपूर्ण व संवेदनशील संस्थानों पेट्रोल पंपो आदि में अग्नि सुरक्षा के लिए स्थापित अग्निशमन उपकरणों को चैक किया गया। सभी उपकरण कार्यशील दशा में पाए गए। वही,ह पेट्रोल पंप के समस्त स्टॉफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी देते हुए अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …