अल्मोड़ा: उत्तराखंड की धामी सरकार को आज दो साल पूरे हो गए है। सरकार के दो साल पूरे होने पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने नगर के एक होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बीते दो वर्षों में सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने जो 48 गारंटी जनता को दी थी, उसे पूरा करने का काम किया है। उत्तराखंड वह पहला राज्य है जहां यूनिफार्म सिविल कोड बिल पास हुआ और पूरे देश में नजीर पेश की। यूसीसी बिल पास कर सरकार ने राज्य में कई कुरुतियों को खत्म करने का काम किया है। इस कानून के तहत बेटा-बेटी दोनों को समान अधिकार मिल सकेंगे।
मंत्री ने कहा कि हल्द्वानी के वनभूलपूरा में अतिक्रमण गिराने गई नगर निगम व पुलिस टीम पर जिस तरह से अराजक तत्वों द्वारा हमला किया गया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। सरकार द्वारा ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने कहा कि दंगाईयों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब दंगा करने वालों से ही नुकसान की भरपाई की जाएगी, इसका भी कानून बना दिया गया है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को चिंतित है, परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य में नकल विरोधी कानून लाया गया है। ताकि कोई नकल करने व कराने का दुस्साहस न कर सके। इसके अलावा मानसखंड कॉरिडोर, राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण, महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण, धर्मांतरण कानून, आयुष्मान योजना समेत कई उपलब्ध्यिां मंत्री रेखा आर्या ने गिनाईं।
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे, मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, रवि रौतेला, महेश नयाल आदि मौजूद रहे।