Breaking News
breaking
breaking

हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा:: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अब्दुल मलिक की पत्नी यहां से हुई अरेस्ट

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा इलाके में घटी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात ही साफिया पुलिस के हत्थे चढ़ी है। उसे बरेली जिले से गिरफ्तार किया गया है। नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने इसकी पुष्टि की है।

साफिया के वकीलों ने हाल ही में कोर्ट में अग्रीम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसमें कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पुलिस लगातार साफिया की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। साफिया का पति अब्दुल मलिक और उसके बेटे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

8 फरवरी 2024 को नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने क्षेत्र के मलिक का बगीचा इलाके में नगर निगम की टीम अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने गई थी। जैसी ही टीम ने अवैध इमारत को तोड़ा तो वहां पर हिंसा भड़क गई और स्थानीय लोगों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।

इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस और नगर निगम के वाहनों में आग भी लगा दी थी। वहीं उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को घेरकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया था। इस दौरान उपद्रवियों ने थाना परिसर में खड़े वाहनों में भी आग लगा दी थी। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने करीब 5 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …