Breaking News
Weather alert
Weather alert

Uttarakhand Weather:: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है। मैदानी जिलों में शुक्रवार को कई जगहों पर रुक-रुक कर तेज बारिश देखने को मिली। वही, पर्वतीय जनपदों में भी कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। इस सबके बीच मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 24 से 30 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। बीच में कुछ दिन बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 26 और 29 जून को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ गरज के साथ बारिश व तेज हवाएं (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की भी आशंका है। जबकि 27, 28 और 30 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही तूफान चलने की भी आशंका है।

Check Also

अल्मोड़ा में सड़क हादसा, कैदियों को पिथौरागढ़ ले जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे में दन्या …