Breaking News
Oplus_131072

Summer Camp:: राप्रावि बिंतोला में सात दिवसीय समर कैंप संपन्न, बच्चों ने शिक्षा के साथ सीखीं कई एक्टिविटीज

अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंतोला में सात दिवसीय समर कैम्प का समापन हो गया है। कैंप में कक्षा शिक्षण को रोचक व क्रियाशील बनाने की गतिविधियों के साथ-साथ गैर शैक्षणिक क्रियाकलाप कराए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया।

 

समर कैंप 18 से 25 मई तक आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिदिन योगा व जुम्बा से कैम्प की शुरु‌आत की गई। और आर्ट एण्ड क्राफ्ट डांस, खेल, रोचक गतिविधियां, पहेलिया, कहानी बनाना, आइस ब्रेकिंग एक्टिविटीज, रोल प्ले, अंग्रेजी की दुनिया जैसी अनेक गतिविधियां प्रतिदिन कराई गई।

कैम्प की रोचकता को देखते हुए अन्तिम दिवस में स्थानीय अभिभावकों ने भी आर्ट एण्ड क्राफ्ट की गतिविधियों में प्रतिभाग किया तथा कैम्प किये जा रहे क्रियाकलापों की काफी सराहना की।

प्रधानाध्यापक जगदीश सिंह भण्डारी ने कैंप के सफल आयोजन के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की श्रीलता, सहाय‌क अध्यापक देवेन्द्र सिह कनवाल, आंगनबाडी कार्यकत्री प्रेमा देवी व मीना का आभार व्यक्त किया।

प्रधानाध्यापक भंडारी ने बताया कि विद्‌यालय में समर कैंप पिछले कई सत्रों से कराया जा रहा है। जिस पर स्थानीय बच्चे खुशी से भागीदारी करते हैं। उन्होंने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आए लोकेश व संदीप का भी आभार व्यक्त किया।

फाउंडेशन के सदस्यों ने कैंप में कराए गए कार्यक्र‌मों की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग करने का आश्वासन दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय को सहयोग करने के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का आभार जताया।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …