हल्द्वानी: ‘ठेकेदार यूनियनों को मिलो, ठेकेदारों को जोड़ों’ अभियान के तहत पर्वतीय ठेकेदार संघ द्वारा हल्द्वानी में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उधम सिंह नगर, नैनीताल व हल्द्वानी के स्थानीय ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नई कार्यकारणी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुईं।
अभियान के संयोजक जगदीश चंद्र भट्ट व सह संयोजक अकरम खान की मौजूदगी में हुई इस बैठक में स्थानीय ठेकेदारों ने कुमाउं मंडल की नई कार्यकारणी जल्द गठित करने पर सहमति जताई। साथ ही नई कार्यकारणी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए व सुझाव दिए। साथ ही कुमाऊं मंडल के संयोजक सह संयोजक के अभियान के तहत किए गए कार्यों की सराहना की।
संयोजक जगदीश चंद्र भट्ट व सह संयोजक अकरम खान ने कहा कि सभी जनपदों में बारी-बारी से बैठकें की जा रही है। जल्द ही कुमाउं मंडल की कार्यकारणी बनाई जाए इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुमाउंभर के ठेकेदार संगठनों से वार्ता की जा रही है।