Breaking News

Schools closed:: भारी बारिश के आसार, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी, आदेश जारी

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 6 अगस्त को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में बुधवार यानी आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 7 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

आदेश ने कहा गया है कि, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में 7 अगस्त बुधवार को जनपद पिथौरागढ़ अन्तर्गत संचालित कक्षा 01 से 12 तक समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों, एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ एवं जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ समस्त शैक्षिक संस्थानों व आगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

यहां देखे आदेश-

 

Check Also

अल्मोड़ा में भारी बारिश से त्राहिमाम, दो नेशनल हाईवे समेत 30 से अधिक सड़कें बाधित, बेस में कई दुकानें ध्वस्त  

अल्मोड़ा। जिले में अनवरत बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार की रात से …