Breaking News
Oplus_131072

शहादत दिवस पर याद किए गए देघाट के वीर सपूत हरिकृष्ण व हीरामणि, पूर्व CM हरीश रावत ने दी श्रद्धांजलि

-भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य संगठनों के लोगों व स्थानीय जनता ने शहीदों का किया भावपूर्ण स्मरण

अल्मोड़ा: शहीद स्मारक देघाट में सोमवार को शहादत दिवस मनाया गया। वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रितानी सैनिकों की गोलीबारी का सामना करते हुए शहादत देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिकृष्ण उप्रेती व हीरामणि बड़ोला का भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस दौरान कई संगठनों के प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहादत दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी देघाट पहुंचे। देघाट शहीद स्मारक पहुंचकर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले वह शहीद हरिकृष्ण उप्रेती के गांव भेलीपार में बने शहीद स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीद हरिकृष्ण उप्रेती के बलिदान को नमन किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि शहीदों का बलिदान अविस्मरणीय है। आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले ऐसे महान विभूतियों को देश हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, गंगा पंचोली, महेश वर्मा, महेंद्र सिंह, नारायण सिंह रावत, कुशलानंद आदि मौजूद रहे।

 

 

सुबह से ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिकृष्ण उप्रेती व हीरामणि बड़ोला के शहीद स्मारक पर लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। आयोजन समिति द्वारा संस्कृति विभाग देहरादून के कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते सभा का आयोजन नहीं हो सका।

कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन से तहसीलदार दीवार गिरी गोस्वामी मौजूद रहे। इस दौरान दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने शहीद स्मारक में पुष्पांजलि कर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

 

 

श्रद्धांजलि देने वालों मे तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी, थाना प्रभारी देघाट दिनेश नाथ महंत, भाजपा जिला महामंत्री एड. पूरन रजवार, पपनोई सैनिक प्रतिनिधि रमेश चद्र पपनोई, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुंदन लाल, व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी, विरेंद्र रावत, देवेंद्र रावत, महेंद्र बंगारी, प्रकाश चन्द्र, लीलाधर जोशी, राम दत्त जोशी, प्रयाग दत्त, गौरी दत्त, नन्दन सिंह, नरेंद्र बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

Check Also

अल्मोड़ा में जल जीवन मिशन के कार्यों में देरी पर डीएम नाराज, अधीक्षण अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय कार्यभार संभालने के बाद एक्शन मोड पर है। डीएम द्वारा …