अल्मोड़ा। विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक निर्णाणाधीन कॉटेज में बिजली चोरी पकड़ी है। कॉटेज में केबिल डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
एसडीओ अजय भारद्वाज ने थाना लमगड़ा में सौंपी तहरीर में कहा कि शुक्रवार को वे अपनी टीम के चेकिंग के लिए साथ ग्राम सिरसोली, उन्यूड़ा में निर्णाणाधीन एक परिसर कॉटेज पर पहुंचे। जहां कुछ मजदूर कार्य रहे थे। परिसर की विद्युत चैकिंग की गई तो परिसर पर राहुल बिष्ट, हाल निवासी अलकनन्दा कॉलोनी हल्द्वानी तथा विक्की दहिया, निवासी जनकपुरी दिल्ली द्वारा निर्माणाधीन परिसर कॉटेज के पास स्थित विद्युत लाईन पर कटिया डालकर 2218 वॉट की विद्युत चोरी की जा रही थी।
थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।