Breaking News

महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। भाजपा नगर मंडल की ओर से भारतीय संविधान के निर्माता महान कानूनविद् व शिक्षाविद् बाबा साहेग डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर चौघानपाटा स्थित पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए व नमन किया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद पिलख्वाल ने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान से आज समाज के सभी वर्गों को देश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान मिल रहा है तथा समता मूलक समाज के निर्माण में संविधान सार्थक हो रहा है। नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि सर्व समाज की बाबा साहब की कल्पना आज साकार हो रही है। हमें उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, महेश नयाल, दर्शन रावत, देवाशीष नेगी, कैलाश गुरुरानी, राजा खान, प्रेम लटवाल, कृष्ण बहादुर सिंह, विनीत बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, जगत भट्ट, अजय वर्मा, मनीष जोशी, अशोक गोस्वामी, दीपक पंत, धना राम टम्टा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एससी शिक्षक एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अनुसूचित जाति शिक्षक एसोसिएशन ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नारायण राम, सुशील बाराकोटी, दिग्पाल आर्या, सुभाष चंद्र, डॉ जगदीश टम्टा, संजीव आर्या, संजय कुमार, नवीन चंद्र, राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Check Also

high court

निकाय चुनाव आरक्षण मामला में सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

नैनीतालः उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन एकलपीठ ने बीते 10 जनवरी को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की …