Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: अंडे की टोकरी में गांजा ले जा रहा युवक गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में गांजा तस्करी का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। नशे के सौदागर अलग अलग साधन बनाकर तस्करी कर रहे है। नशा तस्कर की ऐसी ही एक कोशिश पर पुलिस ने पानी फेर दिया। आरोपी के कब्जे से 8.820 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।

 

सल्ट पुलिस ने कूपी तिराहा यात्री प्रतिक्षालय के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तुमड़ियाकला थाना डीलारी ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद यूपी निवासी 24 वर्षीय इरफान पुत्र जहीर अहमद की चेकिंग करने पर उसके पास मौजूद अंडे की टोकरी से 8.820 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह फेरी लगाकर लकड़ी की टोकरी में अण्डे बेचता है और यहां से घर जाते वक्त सराईखेत की ओर से गांजा भरकर ले जा रहा था। जिसे वह छोटी-छोटी पुड़िया बनाने के बाद बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
आरोपित के खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पकड़ी गई गांजा की कीमत दो 20,500 बताई है।

 

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों व एसओजी को सख्त निर्देश दिए गए है। देवभूमि नशा मुक्त अभियान में किसी भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …