Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा(बड़ी खबर):: साढ़े 10 लाख से अधिक कीमत की गांजा के साथ 2 तस्कर अरेस्ट, एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार

अल्मोड़ा। भतरौंखजान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। गांजा की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि वाहन चालक पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने कब्जे में आई गांजा की कीमत दस लाख 62,875 रुपये बताई जा रही है।

जैनल के पास नौला गांव सड़क पर पुलिस व एसओजी ने कार संख्या यूके 04आर-5051 की चेकिंग की। कार में सवार रोहित कुमार (26) पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी उधमसिंह नगर एवं जीवन आर्या उर्फ जग्गू (23) वर्ष पुत्र गोपाल राम आर्या, निवासी बैलपड़ाव, नैनीताल के कब्जे से चार कट्टों में 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक कार चालक भूपेश कुमार उर्फ बॉबी पुत्र आनंद सिंह निवासी, लालढांग नैनीताल मौके का फायदा उठाकर कार की चाबी लेकर फरार हो गया। आरोपित आबकारी अधिनियम की तारीख पर भिकियासैण कोर्ट आया था और वापस जाते वक्त अपने साथियों के साथ मिलकर सराईखेत इलाके से गांजा ले कर जा रहा था। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है।

पकड़ा गया आरोपित जीवन आर्य लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त है। आरोपित पूर्व में हत्या के प्रयास व नशा तस्करी में जेल भी जा चुका है। और उसके खिलाफ थाना भतरौंजखान में गैगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है। भारी मात्रा में गांजा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पांच हजार रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।

अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मोहान चेक पोस्ट के पास जितेन्द्र सिंह पुत्र बालम सिंह, निवासी डबरा सोराल, भतरौजखान के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद किए है। आरोपित के खिलाफ थाना भतरौजखान में धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …